म्यांमार ने वीडियो प्रसारित करने का दावा किया है
नई दिल्ली, 02 सितंबर : मणिपुर में हिंसा के मद्देनजर रविवार को दावा किया गया कि कूकी संगठनों ने सेना को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. इस संबंध में खबर भी प्रसारित हुई और इसका वीडियो भी वायरल हुआ. इस बीच जानकारी सामने आई है कि ये वीडियो फर्जी है. फैक्ट चेक टीम ने बताया है कि वायरल वीडियो म्यांमार का है.
मणिपुर ड्रोन हमले का वीडियो वायरल कुछ मीडिया ने भी अपने हिसाब से खबरें बनाईं. लेकिन, सेना से उन्हें इसकी पुष्टि नहीं मिली. इसलिए फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की गहनता से जांच की. जांच के बाद दावा किया गया है कि पूरे वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया. दरअसल ये वीडियो मणिपुर का नहीं बल्कि म्यांमार का है. फैक्ट चेक टीम का दावा है कि यह वीडियो 02 जून का है, जब म्यांमार में जनता फोर्सेस ने ड्रोन का इस्तेमाल किया था और म्यांमार सेना को निशाना बनाया था। ड्रोन से गिराए गए बम में म्यांमार सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. फैक्ट चेक टीम ने दावा किया है कि म्यांमार में यह वीडियो मणिपुर के नाम से वायरल हुआ है.