Remdesivir का प्रोडक्शन बढ़ाएगी सरकार, नितिन गडकरी ने लिया रेमडेसिविर इंजेक्शन के प्रोडक्शन का जायजा
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित जेनेटिक लाइफ साइंसेज (फार्मेसी) का दौरा कर वहां पर हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन का जायजा लिया. रेमडेसिविर दवा का इस्तेमाल कोविड-19 के उपचार के लिए किया जाता है. देश में कोविड संक्रमण में भारी बढ़ोतरी के बीच रेमडेसिविर की मांग भी कई गुना बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एंटी वायरल दवा रेमडेसिवीर (Remdesivir) का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है और इसे लोगों को सरकार की तरफ से तय कीमत पर मुहैया कराया जाएगा। COVID-19 के बीच रेमडेसिवीर की काला बाजारी करने के कई मामले सामने आने के बाद ये खबर आई है।
नितिन गडकरी ने कहा, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी थी। इसकी वजह से कालाबाजारी की घटनाएं हुईं, कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी, क्योंकि उन्हें रेमडेसिवीर नहीं मिला, इसलिए हमने अपना प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, लेकिन हमने कोशिश की (और विनिर्माण अधिकार प्राप्त करने के लिए), रेमडेसिवीर सरकार की कीमत पर लोगों को दिया जाएगा। अब, मुझे लगता है कि कोई कालाबाजारी नहीं होगी या कोई व्यक्ति इसके अभाव में नहीं मरेगा। जब इसका स्टॉक होगा, तो दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है।
बता दें कि देश में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 4,14,188 नए मामले आए हैं और 3,915 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में 3,31,507 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,14,91,598 पहुंच गई है। अब तक कुल 2,34,083 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 36,45,164 है और अब तक 1,76,12,351 मरीज ठीक हो चुके हैं।