अब Paytm देगा कोविड वैक्सीन स्लॉट की जानकारी, एलर्ट भी होगा सेट
देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम ने कोविड वैक्सीन स्लॉट सर्च करने के लिए नया टूल Paytm Vaccine Slot Finder लॉन्च करने का ऐलान किया है। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पेटीएम पर यूजर्स अपने एरिया में वैक्सीनेशन के लिए नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट पा सकेंगे।
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पेटीएम वैक्सीन स्लॉट फाइंडर को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा है कि पेटीएम यूजर्स अब अपने एरिया में कोरोना टीकाकरण के लिए नया स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट हासिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन स्लॉट के लिए पेटीएम एक नया टूल लॉन्च कर रही है।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि इस नए फीचर से यूजर्स को अपने नजदीकी केंद्र पर कोविड वैक्सीन स्लॉट्स की जानकारी मिलेगी और नए स्लॉट्स खुलने को लेकर एलर्ट सेट कर सकते हैं. पेटीएम के अलावा सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने भी नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी के लिए फीचर लांच किया है. टीकाकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने और करीबी लोकेशन का पता लगाने के लिए, व्हाट्सऐप चैटबोट MyGov कोरोना हेल्पडेस्क मौजूद है, जो लोगों की उन जगहों का पता लगाने में मदद करेगा, जहां टीकाकरण किया जा रहा है.