मुंबई, 22 सितंबर । अंधेरी के वर्सोवा चौपाटी पर रविवार को भगवान गणपति की मूर्ति विसर्जन के दौरान भक्तों की नाव अचानक पलट गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है।
मुंबई सहित समूचे महाराष्ट्र में अनंत चतुर्दशी के दिन सभी गणपतियों का विसर्जन किया जाता है, लेकिन अंधेरी के राजा का विसर्जन हर साल संकष्टी चतुर्दशी के दिन किया जाता है। इसी वजह से अंधेरी का राजा गणेशोत्सव मंडल में विराजमान भगवान गणेश की मूर्ति को रविवार सुबह विसर्जन के लिए वर्सोवा चौपाटी पर लाया गया। गणपति विसर्जन के लिए श्रद्धालु नाव पर सवार होकर भगवान गणेश को अंतिम विदाई दे रहे थे। अचानक नाव पर अधिक श्रद्धालुओं के सवार होने से नाव समुद्र में पलट गई। इससे नाव पर सवार सभी श्रद्धालु समुद्र में गिर गये, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों और अन्य गणेश भक्तों ने सभी को सुरक्षित समुद्र से बाहर निकाल लिया।