वन-वे स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

0

मुंबई, 22 सितंबर । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना एवं हिसार तथा वडोदरा एवं हिसार के बीच विशेष किराए पर वन-वे स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्‍या 09037 उधना-हिसार स्पेशल (01 फेरा) : ट्रेन संख्या 09037 उधना-हिसार स्पेशल मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 को उधना से 22.55 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09137 वडोदरा-हिसार स्पेशल (01 फेरा): ट्रेन संख्या 09137 वडोदरा-हिसार स्पेशल बुधवार, 25 सितंबर, 2024 को वडोदरा से 23.45 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह मार्ग में ट्रेन आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09037 एवं 09137 की बुकिंग 23.09.2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech