मेघालयः 10 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए

0

शिलांग, 29 सितंबर (हि.स) । मेघालय के दक्षिण-पश्चिम में गारोपहाड़ जिले में बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में 10 बांग्लादेशी घुसपैठए को पकड़ा गया है।

शिलांग में पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 50वीं बटालियन संख्या के अधिकारियों ने पुरखासिया पुलिस चौकी को सूचना दी कि 10 बांग्लादेशी नागरिकों का एक समूह अवैध रूप से सीमा पार कर गया है। सूचना मिलने के बाद घुसपैठियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ की 50वीं एवं 100वीं बटालियन और पुरखासिया चौकी की पुलिस ने संयुक्त रूप से दलू और अमपाती के बीच जिगजैग इलाके में एसएच-12 पर एक मोबाइल नाका प्वाइंट स्थापित किया। अभियान के दौरान पुरखासिया की ओर से आ रहे दो ऑटो रिक्शा को रोका गया और उनमें सवार 01 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार लोगों को पुरखसिया पुलिस चौकी से महेंद्रगंज थाने ले जाया गया। इनके पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बरामद किए। उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक गिरफ्तार लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech