Tansa City One

WhatsApp ने Mothers Day के लिए पेश किये ये शानदार स्टिकर पैक

0

WhatsApp ने Mothers Day के लिए पेश किये ये शानदार स्टिकर पैक।

देशभर में आज यानी 9 मई 2021 को मदर्स डे मनाया जा रहा। Mothers Day को खास बनाने के लिए WhatsApp ने नये स्टीकर पेश किये हैं। इस नये स्टिकर पैक को Mama Love टाइटल नाम से पेश किया गया है। यह स्टीकर पैक एंड्राइड के साथ iOS यूजर्स के लिए ग्लोबली उपलब्ध हैं। मदर्स डे स्टीकर पैक में 11 स्टीकर मिलते हैं। इन्हें स्टीकर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी की भी चैट विंडो में जाएं।
इसके बाद टाइपिंग एरिया में दिए गए Smiley आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मौजूदा स्टिकर पैक मिल जाएंगे।फिर स्टीकर आइकन पर टैप करें। यहां आपको + आइकन पर टैप करना होगा। ये आइकन स्टिकर सेक्शन में टॉप-राइट कॉर्नर में दिया गया होगा। + आइकन पर क्लिक करने के बाद आप जब स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Get more stickers का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको Google Play Store पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
यहां आप WhatsApp stickers for mothers Day सर्च करें। इसके बाद इन्हें डाउनलोड करें।जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको add to WhatsApp का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।इसके बाद WhatsApp Mothers Day स्टिकर डाउनलोड हो जाएंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech