भारत की विकास यात्रा में रतन टाटा का योगदान चिरस्मरणीय रहेगाः डॉ. भागवत

0

नागपुर, 10 अक्टूबर । टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है। रतन टाटा के निधन पर देश की दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की विकास यात्रा में उनका योगदान चिरस्मरणीय रहेगा।

सरसंघचालक ने कहा कि उनके निधन से भारत ने एक अमूल्य रत्न को खोया है। उद्योग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई व प्रभावी पहल के साथ ही कई श्रेष्ठ मानकों को उन्होंने स्थापित किया। समाज के हितों के अनुकूल सभी प्रकार के कार्यों में उनका सतत सहयोग तथा सहभागिता बनी रही। राष्ट्र की एकात्मता व सुरक्षा की बात हो या विकास के कोई पहलू हो अथवा कार्यरत कर्मचारियों के हित का मामला हो रतन जी अपने विशिष्ट सोच व कार्य से प्रेरणादायी रहे। अनेक ऊंचाइयों को छूने के बाद भी उनकी सहजता एवं विनम्रता की शैली अनुकरणीय रहेगी। हम उनकी पावन स्मृतियों को विनम्र अभिवादन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

उल्लेखनीय है कि 86 वर्षीय उद्योगपति का बुधवार रात 11 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech