जेल से कैदी फरार मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 जेलकर्मी निलंबित

0

हरिद्वार, 12 अक्टूबर । हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला कारागार से दो बंदियों के भाग जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में जेल में तैनात 06 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। उप महानिरीक्षक कारागार इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे।

हत्या के मामले में सिद्धदोष बंदी पंकज पुत्र मगन लाल आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जबकि विचाराधीन बंदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम अपहरण के एक मामले में बंद था। उक्त दोनों कैदी शुक्रवार 11 अक्टूबर को देर शाम कारागार से भाग गए। दोनों फरार कैदियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा इस घटना के लिए 06 कार्मिकों 1. प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, 2. कुवर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर 3. प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर, 4. विजय पाल सिंह, हेड वार्डर 5. ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक/प्रभारी निर्माण स्थल व 6. नीलेश कुमार, हेड वार्डर प्रभारी/गेटकीपर को ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के चलते प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। घटना की विस्तृत जांच हेतु उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech