मुंबई, 14 अक्टूबर । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मोबाइल ऐप ‘माझी टीएमटी’ लॉन्च किया, जिससे ठाणे परिवहन सेवा के यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। इस ऐप से यात्रियों को यूपीआई के जरिए डिजिटल टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह सुविधा कुछ बस रूटों पर शुरू की गई है। इससे सभी टीएमटी बस मार्गों पर यात्रियों को डिजिटल टिकट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 11 अक्टूबर को धर्मवीर आनंद दिघे लाइब्रेरी और बुकस्टोर का उद्घाटन किया था। इसी स्थान पर आज ठाणे नगर परिवहन सेवा का मोबाइल ऐप ‘माझी टीएमटी’ भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने इस मोबाइल ऐप का डेमो देखा। इस अवसर पर सांसद नरेश म्हस्के, विधायक प्रताप सरनाईक, मनपा आयुक्त सौरभ राव, अपर आयुक्त संदीप मालवी, अपर आयुक्त प्रशांत रोडे, टीएमटी मैनेजर भालचंद्र बेहरे, पूर्व नगरसेवक विकास रेपाले, नम्रता भोसले समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस मोबाइल ऐप के जरिए यात्री यूपीआई का उपयोग करके डिजिटल टिकट खरीद सकते हैं। साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भी भुगतान किया जा सकता है। इसी तरह इस ऐप में यात्रियों को यह भी जानकारी देने की सुविधा है कि बस कहां और कितने बजे स्टॉप पर पहुंचेगी। ऐप पर यात्रा के शुरुआती बिंदु और गंतव्य की जानकारी भरने पर यात्रियों को बस रूट, उस रूट पर उपलब्ध बसें, आवश्यक टिकट किराए के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।