महाराष्ट्र: महाविकास आघाड़ी में मतभेद दूर करने का कांग्रेस का प्रयास

0

मुंबई, 19 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे में उपजे मतभेद को दूर करने का प्रयास कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेनिथला शिवसेना युबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। बाद में रमेश चेनिथला ने बताया कि महाविकास आघाड़ी में सीटों का बटवारा अंतिम चरण में हैं, जल्द सीटों का बंटवारा घोषित किया जाएगा।

रमेश चेनिथला ने बताया कि उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ गई थी और उनका ऑपरेशन हुआ है। इसलिए उनकी हाल चाल लेने के लिए वे उनके आवास पर आए थे। रमेश चेनिथला ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में कोई मतभेद नहीं है। इसके बाद रमेश चेनिथला शरद पवार से भी मिले । इसके बाद महाविकास आघाड़ी के तीनों सहयोगी दलों के नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर बैठक जारी है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा था कि सीटों के बटवारे में कांग्रेस की ओर से देरी की जा रही है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को कमजोर बताया था। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी संजय राऊत के बयान पर नाराजगी जताई थी, जिससे दोनों दलों में तनातनी की नौबत आ गई थी। इसके बाद आज खुद रमेश चेनिथला मुंबई आए और उन्होंने डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech