मुंबई, 21 अक्टूबर, । पालघर जिले की छह विधानसभा सीटों में से नालासोपारा सीट से भाजपा ने अपने कद्दावर नेता राजन नाईक को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही यहां से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की दावेदारी पर विराम लग गया है। उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। टिकट मिलने पर राजन नाईक ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। इधर, उम्मीदवारी की घोषणा होने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है।
जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पालघर की सबसे हॉट सीट मानी जाती है। इस सीट पर महायुति के कई इच्छुक उम्मीदवार टिकट के लिए उम्मीद लगाए बैठे थे। इस सीट पर बीजेपी से भरत राजपूत का नाम सबसे आगे आ रहा था, इसके बाद राजन नाईक का नाम था। इसके साथ ही कई अन्य इच्छुक उम्मीदवार भी टिकट की जुगाड़ में लगे थे। बीते दिनों बहुजन विकास आधाड़ी के कार्याध्यक्ष राजीव पाटील के बीजेपी में जाने की सुगबुगाहट की वजह से राजन नाईक को टिकट मिलना मुश्किल लग रहा था, मगर राजीव पाटील के बविआ में वापस जाने से राजन नाईक का रास्ता साफ हो गया और भाजपा की पहली लिस्ट में उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इस पर भाजपा के वसई विरार जिला प्रचार प्रमुख मनोज बारोट ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने वसई विरार जिला के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर करते हुए 132 नालासोपारा विधानसभा से राजन नाईक पर भरोसा जताया है। नालासोपारा की जनता भी इस सीट से परिवर्तन चाहती है। हम जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पालघर लोकसभा में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में भी जीत दोहराने के लिए तैयार हैं।