महाराष्ट्र: दो विधायकों के खिलाफ आचार संहित भंग का मामला दर्ज

0

मुंबई, 21 अक्टूबर । महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने दो विधायकों के विरुद्ध आचार संहिता भंग का मामला दर्ज किया है। इनमें शिंदे समूह के विधायक संतोष बांगर के विरुद्ध हिंगोली में और कांग्रेस विधायक रविंद्र घंगेकर के खिलाफ पुणे में आचार संहिता भंग का मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों मामलों की छानबीन की जा रही है।

हिंगोली जिले में कलमुनरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष बांगर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मतदाताओं को फोन पे पर पैसे देकर मतदान के लिए लाएं। इसकी शिकायत ठाकरे समूह की शिवसेना ने किया था और इसी आधार पर बीती रात चुनाव आयोग की टीम ने कलमुनरी पुलिस स्टेशन में संतोष बांगर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

इसी तरह पुणे में कांग्रेस विधायक रवींद्र धांगेकर दिवाली किट और मनी वॉलेट बांटा था। इसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के समक्ष की थी। इसलिए रविवार को रविंद्र घंगेकर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इन दोनों मामलों की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech