निजामुद्दीन औलिया के 721 वें उर्स पर मांगी देश और दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ

0

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर । हज़रत निजामुद्दीन औलिया के 721 वें उर्स मुबारक के समापन पर दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ अली निज़ामी की मौजूदगी में देश की तरक्की और भाईचारे की मजबूती के लिए दुआ मांगी। सूफ़ी गायक हमसर हयात निज़ामी व अतहर हयात निज़ामी ने महबूब-ए-इलाही के दरबार में क़व्वालियां पेश करके अपनी हाजिरी दर्ज कराई।

इस मौके पर इमरान हुसैन ने कहा कि महबूब-ए-इलाही ख्वाज़ा हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के दबरार की यही खासियत है कि यहां हमेशा की तरह इस वर्ष भी सभी धर्म, जाति के लोग अक़ीदत के साथ उर्स मुबारक में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी बाबा के दरबार में मुल्क की तरक्की और पूरी दुनिया में अमन व शांति के लिए दुआएं की हैं। इस मौके पर काशिफ निज़ामी ने कहा कि सूफ़ी घरानों से ही मोहब्बत का पैग़ाम पूरी दुनिया में फैला और आज भी सभी धर्मों के मानने वाले महबूब-ए-इलाही के दरबार में अपनी अरदास लगाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में नफ़रत का माहौल खत्म होना चाहिए, क्योंकि नफरत से सिर्फ नुकसान होता है।

देश के लगभग सभी राज्यों सहित अन्य कई देशों के लोग उर्स मुबारक में शामिल हुए और सभी धर्मों की एकता यहां हजरत के दरबार में देखने को मिली। उर्स मुबारक के चार दिनों में सभी के लिए लंगर की व्यवस्था भी यहां की गई और बहुत ही खुशगवार माहौल यहां देखने को मिला। समारोह में विधायक प्रवीण कुमार, निगम पार्षद समीर अहमद, माशहूर शायरा डॉ. अना देहलवी, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरचरन सिंह राजू, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमेन ज़ाकिर ख़ान आदि ने भाग लिया।

सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौहम्म्द ताहिर सिद्दीक़ी, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, सर्वो स्टेप पॉवर के चेयरमैन मोहम्मद आलम, समाज सेवी जुगल किशोर, सलीम अंसारी, मुस्तफ़ा गुड्डू, चौधरी मुमताज अली चिश्ती, एजाज हाशमी, मोहम्मद ओवेश, रोशन सुहैल, पप्पू मंसूरी आदि समाज के जिम्मेदार लोगों ने भी मेहबूब-ए-इलाही के दरबार में हाजिरी लगाई।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech