मुंबई, 29 अक्टूबर, । नालासोपारा विधानसभा सीट से प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी धनंजय गावड़े ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित स्वराज अभियान संस्था के सदस्यों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। स्वराज अभियान के अध्यक्ष धनंजय गावडे ने हाल ही में प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश किया था और नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वसई-विरार मनपा मुख्यालय में निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपने के दौरान उनके साथ प्रहार जनशक्ति के जिलाध्यक्ष हितेश जाधव, अरविंद राय, दुष्यंत पाटील, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील द्विवेदी, स्वराज अभियान के कार्याध्यक्ष प्रिंस सिंह एवं पदाधिकारी प्रवीण गायकवाड, शशी करपे, योगेश वैद्य आदि उपस्थित थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद गावड़े ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने वसई विरार जिला के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर करते हुए 132 नालासोपारा विधानसभा सीट से मुझ पर भरोसा जताया है। नालासोपारा की जनता इस सीट से परिवर्तन चाहती है। मैं जनता का विश्वास टूटने नहीं दूंगा। बता दें है कि नालासोपारा सीट पालघर की सबसे खास विधानसभा सीटों में शामिल है। इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर धनंजय गावड़े का नाम शुरू से ही चर्चा में था। खरा और सत्य बोलने वाले धनंजय गावड़े की युवाओं में क्रेज है। धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों पर सक्रिय भागीदारी के चलते हर वर्ग के लोग उनसे जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि नालासोपारा विधानसभा सीट पर महायुति के दल भाजपा से राजन नाईक, महाविकास आधाड़ी के दल कांग्रेस से संदीप पांडे और स्थानीय पार्टी बहुजन विकास आधाड़ी से क्षितिज ठाकुर चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतों की गणना होनी है।