Tansa City One

विरार के ओल्ड विवा कॉलेज में यंग स्टार ट्रस्ट का दिवाली पहाट

0

मुंबई, 2 नवम्बर, । यंग स्टार ट्रस्ट की ओर से विरार पश्चिम के ओल्ड विवा कॉलेज में शनिवार को दिवाली पहाट का आयोजन किया गया। इस मौके पर ताशा बैंड की भव्य प्रस्तुति दी गई। इसमें कुल नौ टीमें शामिल थीं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। महावादन में झांझ-मंजीरों की तीव्र ध्वनि के साथ सौ से भी अधिक ढोल बजाए गए। मार्तंड, आदिशक्ति, रुद्र ध्वज, अस्तित्व, शिवाय, पांडव, रणधीर, परब्रम्हा, शिवार्पण ने एक साथ आकर यह महावादन किया। इस अवसर पर वसई विरार मनपा के प्रथम महापौर राजीव पाटिल, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष जीतू भाई शाह, पूर्व नगरसेवक हार्दिक राऊत, नरेंद्र पाटील आदि उपस्थित थे। दिवाली पर्व के अवसर पर यंग स्टार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें से महावादन का यह कार्यक्रम कई वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। हर साल इस कार्यक्रम को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिला। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। युवाओं, युवतियों और संगीतकारों ने पूरे कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech