Tansa City One

दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गुड्डू आलम गिरफ्तार

0

अररिया, 03 नवम्बर ।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन के जोगबनी समवाय की ओर से शनिवार की रात दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।

एसएसबी के एएसआई रंजीत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल पेट्रोलिंग टीम ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई जोगबनी के कुसुमलाल साह चौक, पीलर संख्या 179/02 के पास की।एसएसबी ने जिस धंधेबाजनको गिरफ्तार किया,वह जोगबनी थाना क्षेत्र के खजुरबाड़ी वार्ड संख्या 10 का रहने वाला 26 वर्षीय मोहम्मद गुड्डू आलम पिता मोहम्मद रज्जाक आलम है।रात में ही एसएसबी ने बरामद ब्राउन शुगर और दो एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार धंधेबाज गुड्डू आलम को जोगबनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

मामले में जोगबनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech