ट्विटर ने भारत को कोरोना से राहत के लिए किया 1.5 करोड़ डॉलर दान।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने भारत को कोरोना वायरस से राहत देने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर दान करने का ऐलान किया है।
ट्विटर के CEO जैक पैट्रिक डोर्सी ने ट्वीट कर कहा है कि यह राशि तीन गैर सरकारी संगठनों केयर , एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है। जिसमें से CARE को USD 1 करोड़ डॉलर, Aid India और Sewa International USA को 25-25 करोड़ डॉलर दिए गए हैं।
ट्विटर ने अपने बयान में बताया कि सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित, मानवीय, नॉन प्रॉफिट सर्विस ऑर्गनाइजेशन है. यह लाईफ सेविंग डिवाइस जैसे ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, वेंटिलेटर, BiPAP (बाइलवेल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) और CPAP (कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीनों की खरीद का समर्थन करेगा.
ये डिवाइस सरकारी अस्पतालों और कोविड -19 केयर सेंटर और अस्पतालों में बांटे जाएंगे. घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, सर्विस एंड फाइनेंस और फंड एंड मार्केटिंग के लिए सेवा इंटरनेशनल के वॉइस चांसलर संदीप खडकेकर ने जैक डोरसी को इस डोनेशन के लिए शुक्रिया अदा किया है.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,29,942 नए मामले सामने आए हैं और 3,876 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 पहुंच गई है और अब तक कुल 2,49,992 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 37,15,221 है और अब तक कुल 1,90,27,304 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।