Tansa City One

विपुल अमृतलाल शाह की ‘भेद-भरम’ हॉरर सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज

0

विपुल अमृतलाल शाह के पास हर बार दर्शकों को कुछ नया और अनोखा दिखाने का खास तरीका है। उनकी फ़िल्में हमेशा ताजगी से भरी होती हैं। अब, अपने प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स और डीडी नेशनल के साथ वे एक नई और रोमांचक टीवी सीरीज़ ‘भेद-भरम’ लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।

यह शो हरकिशन मेहता के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। यह शो टेलीविजन के लिए एक ग्रैंड स्केल का वादा करता है। इस शो में यशपाल शर्मा, अतुल कुमार, गौरव चोपड़ा, ऐश्वर्या सखूजा, वैशाली ए. ठक्कर, विशाल मल्होत्रा, प्रणव मिश्रा, दिव्यांगना जैन, वाणीकी त्यागी और समीर धर्माधिकारी जैसे टेलेंटेड एक्टर्स शामिल हैं।

मेकर्स ने शो को इंट्रोड्यूस करते हुए एक कैप्शन के साथ ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। भेद भरम का डायरेक्शन यूसुफ बसराई ने किया है, इसकी कहानी हरकिसन मेहता ने लिखी है। यह शो सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने प्रोड्यूस और आशिन ए. शाह और रविचंद नल्लप्पा ने को-प्रोड्यूस किया है।

विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म हिसाब पर काम कर रहे हैं, जो सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के साथ मिलके बन रही है। ये फिल्म विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट की है और आशिन ए शाह ने को-प्रोड्यूस की है। फिल्म में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह स्टार कर रहे हैं। फिल्म साल के अंत तक रिलीज होने वाली है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech