Tansa City One

राहुल बाबा की चार पीढ़ियां जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 नहीं ला सकती : अमित शाह

0

मुंबई, 13 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के चालीसगांव में एक चुनावी सभा में कहा कि राहुल बाबा की चार पीढ़ियां भी जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लागू नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार के दस साल के दौरान पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे थे, लेकिन उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ नहीं किया। इसके बाद 2014 में आई मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा।

अमित शाह ने चालीसगांव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भरोसा दिलाया कि अगले कुछ सालों में इस देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। भारत का पहला अंतरिक्ष यान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रमा पर शिव और शक्ति की स्थापना की, जिसे शिव शक्ति नाम दिया गया। मोदी ने भारत को न केवल सुरक्षित, बल्कि समृद्ध भी बनाया है। मनमोहन सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन मोदी ने इसे पांचवें स्थान पर ला दिया। अगले तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

अमित शाह ने शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश के मुख्यमंत्री कोविड महामारी के दौरान संकट का सामना कर रहे थे, लेकिन उद्धव ठाकरे देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री थे, जो उस संकट से डरकर घर बैठ गये। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घर नहीं छोड़ा। ऐसा नेता महाराष्ट्र को कैसे बचाएगा। अमित शाह ने कहा कि केवल एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फड़णवीस और अजितदादा पवार की एनडीए गठबंधन सरकार ही महाराष्ट्र का नेतृत्व करने में सक्षम है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech