महाराष्ट्र के अमरावती में चुनाव आयोग की टीम ने राहुल गांधी के बैग की जांच की

0

मुंबई, 16 नवंबर । महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी प्रचार सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बैग की जांच शनिवार को चुनाव आयोग की टीम ने की। इसी तरह आज ही चुनाव आयोग की टीम ने कोंकण में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की भी जांच की है।

आज राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जब अमरावती पहुंचा ताे हेलीपैड पर पहले से ही चुनाव आयोग की टीम पहुंची हुई थी। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड पर उतरा, आयाेग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में रखे बैग और सामान की जांच करना शुरू कर दिया। कुछ देर तक राहुल गांधी वहां पर रुके थे। इसके बाद वे वहां से हट गए और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने लगे।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर चयनात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि इसी तरह शुक्रवार को चुनाव आयोग की टीम ने राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर समय पर उड़ने नहीं दिया था, इससे हमारा चुनाव प्रचार अभियान प्रभावित हो रहा है।

हालांकि आज चुनाव आयोग की टीम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राकांपा एसपी के अध्यक्ष शरद पवार के हेलीकॉप्टर में बैग की जांच की है। यह सिलसिला इसी सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बैग चेकिंग से शुरू हुआ है, जो निरंतर जारी है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech