नागपुर, 16 नवंबर । कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसारिक होते तो दर्द समझते। उन्हाेंने झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले के हादसाें से काेई सबक नहीं लिया है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार काे महाराष्ट्र के नागपुर में प्रेस कांफ्रेस कर झांसी में मेडिकल कालेज में हुए हादसे के लिए योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यदि सांसारिक होते तो बच्चा खोने का दर्द समझते और ऐसे हादसे टालने के लिए स्थायी उपाय खोजते। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात लगी आग में 10 बच्चों की झुलसने से मृत्यु हाे गई है।
इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने आज नागपुर में कहा कि योगी आदित्यनाथ चुनावी राज्यों में जनसभा कर नफरत फैलाने में व्यस्त हैं। वहीं उनके अपने राज्य में लापरवाही के चलते गंभीर हादसे हो रहे हैं। उन्हाेंने झांसी के हादसे को संस्थागत हत्या करार देते हुए कहा कि अगर वक्त रहते ऑक्सीजन सिलेंडर की एक्सपायरी पर ध्यान जाता तो यह हादसा टाला जा सकता था। उन्हाेंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व गोरखपुर में 60 और फरुखाबाद में 49 बच्चों की लापरवाही के चलते मृत्यु हो गई थी। लेकिन इन घटनाओं से राज्य के मुखिया ने कोई सबक नही लिया। नतीजतन झांसी का दर्दनाक हादसा हो गया। सुरजेवाला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सन्यासी हैं, उनके अपने बीबी-बच्चे नही हैं, इसलिए योगी जी बच्चों के माता-पिता का दर्द नही समझ पाते।
इस अवसर पर सुरजेवाला ने दिल्ली के सराय काले खां चौराहे का नाम बदलने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि चौराहे पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाना और उनका नाम देना अच्छी बात है, लेकिन भाजपा बिरसा मुंडा के बच्चों पर (आदिवासी) अन्याय करना कब बंद करेगी…? सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेन्स में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और केन्द्र सरकार सोयाबीन उगाने वाले किसानाें के साथ भेदभाव और अन्याय कर रही है। वहीं कांग्रेस महासचिव ने सोयाबीन की फसल को 7 हजार रुपये का समर्थन मूल्य देने का वादा किया है।
इस प्रेस कांफ्रेन्स में सुरजेवाला के साथ कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे, संदीप सिंह और राकेश रेड्डी भी मौजूद थे।