Tansa City One

बारामती में शरद पवार के भाई की कंपनी में चुनाव आयोग का सर्च ऑपरेशन

0

मुंबई, 19 नवंबर । पुणे जिले में स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के भाई की शरयू मोटर्स नामक कंपनी में बीती रात चुनाव आयोग की टीम ने तलाशी ली। तलाशी में कुछ न मिलने की जानकारी बारामती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी वैभव नावडकर ने दी है। बारामती में इस सर्च ऑपरेशन की चर्चा है।

वैभव नावडकर ने बताया कि चुनाव आयोग को शरयू मोटर्स कंपनी के बारे में अज्ञात व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर सोमवार देर रात शरयू मोटर्स कंपनी में चुनाव आयोग की टीम ने पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन किया। नावडकर ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि बारामती विधानसभा क्षेत्र में राकांपा एसपी अध्यक्ष शरद पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सामना उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से है। सोमवार को युगेंद्र पवार की जनसभा में भारी भीड़ जमा हुई थी। युगेंद्र पवार ने बताया कि उनकी सभा में जमा भारी भीड़ छापेमारी का कारण हो सकती है। यह सब परेशान करने का तरीका हो सकता है लेकिन अगर किसी ने शिकायत की और तलाशी ली गई, इससे उनके चुनाव पर कोई असर नहीं होगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech