Tansa City One

महाराष्ट्र में आचार संहिता उल्लंघन की 9 हजार 293 शिकायतें मिलीं, 673 करोड़ 22 लाख रुपये जब्त

0

मुंबई, 19 नवंबर । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता भंग की कुल 9 हजार 293 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस दौरान 673 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू की गई है। तब से आज 19 नवंबर के बीच राज्य भर में सी-विजिल ऐप पर कुल 9 हजार 293 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 9,265 शिकायतों का चुनाव आयोग ने निपटारा कर दिया है। राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध धन, शराब, ड्रग्स, कीमती धातुओं आदि के खिलाफ कार्रवाई में 15 अक्टूबर से अब तक 673 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। पूरे प्रदेश में आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech