Tansa City One

आप नेता प्रदीप साह की हृदयाघात से मृत्यु

0

नैनीताल, 21 नवंबर । आम आदमी पार्टी के नेता एवं होटल व्यवसाई तथा सेवानिवृत्त बैंककर्मी प्रदीप साह का गुरुवार को दोपहर में हृदयघात से निधन हो गया है। वह लगभग 67 वर्ष के थे। पूर्व में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं आर्य समाज से भी जुड़े थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप साह आज ही शीतावकाश पर अपने बच्चों के साथ रहने के लिये दिल्ली जाने वाले थे। इसलिये उन्होंने आज सुबह ही अपने दूध व समाचार पत्र आदि वालों को कल से दूध व समाचार पत्र आदि न लाने को कहा था। इसके बाद वह कुछ खरीददारी करने के लिये सुबह सब्जी मंडी की ओर बाजार गये थे। इस दौरान ही सीने में दर्द उठने पर वह अपने रक्तचाप की जांच कराने के लिये स्वयं ही चलकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां फिर से तेजी से सीने में दर्द होने पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से उनके जानने वालों, सामाजिक क्षेत्र के लोगों, होटल व्यवसायियों एवं बैंक कर्मियों में शोक की लहर छा गयी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech