Tansa City One

राजाहौली हत्याकांड से गरमाया एनजेपी, स्थानीय लोगों का थाना घेराव

0

सिलीगुड़ी, 22 नवंबर । राजाहौली हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को सिलीगुड़ी का न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) इलाका गरम हो गया। सुबह न्याय की मांग को लेकर निवासियों ने एनजेपी पुलिस थाने का घेराव कर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी किया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गया। हालांकि थाना परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल पहले ही तैनात रखा गया था। इस दिन मृतक मोहम्मद जहुरी के परिजनों ने थाना परिसर में खड़े होकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया।

परिजनों आरोप लगाया कि पांच आरोपित अभी भी फरार हैं। वहीं, उसके परिवार को धमकाया भी जा रहा है। काफी देर तक थाने के सामने प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के आश्वाशन के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि एक नवंबर को एनजेपी राजाहौली में जुए के अड्डे में बवाल के कारण मोहम्मद जहुरी (65) की मौत हो गई थी। परिवार का आरोप है कि कुछ युवकों ने जहुरी की पीट-पीटकर हत्या किया है। घटना को लेकर एनजेपी इलाका लगातार गरमाया हुआ है। पुलिस उक्त मामले में जांच करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बाकी आरोपितों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech