Tansa City One

बीड जिले में कार और ट्रक की टक्कर में चार युवकों की मौत, दो घायल

0

मुंबई, 10 दिसंबर । बीड जिले के अंबाजोगाई तहसील में अंबा शक्कर फैक्ट्री के मंगलवार को कार और ट्रक की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए हैं और दोनों का इलाज अंबाजोगाई के स्वरति अस्पताल में हो रहा है।

पुलिस के अनुसार पुणे में पुलिस बल में नियुक्ति होने पर जश्र मनाने के लिए सोमवार रात को छह दोस्त बीड़ के मांजरसुंभा इलाके मेंगए थे। मंगलवार को तड़के इन लोगों ने होटल में जश्र मनाया, इसके बाद सुबह तक सभी छह लोग मांजरसुंबा में ही रुके थे। मंगलवर को सुबह सभी छह लोग मांजरसुंबा से रेनापुर की ओर रवाना हुए थे। उसी दौरान अचानक सामने आ रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इस घटना में बालाजी शंकर माने (27), फारूक बाबुमिन्या शेख (30), दीपक दिलीप सावरे (28) और ऋत्विक गायकवाड़ की मौत हो गई, जबकि मुबारक शेख, अजीम पशुभाई शेख घायल हो गए। इन दोनों का स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना की जांच अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रामा पडवल के नेतृत्व में की जा रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech