Tansa City One

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी, एक की मौत, 22 घायल

0

आज़मगढ़, 11 दिसंबर । जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के कंधरापुर कस्बे के पास मंगलवार की बीती रात करीब 11 बजे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु गोविंद साहब मेले से दर्शन पूजन कर घर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।

मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले लगभग 24 की संख्या में श्रद्धालु एक पिकअप वाहन में सवार होकर आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जनपद की सीमा पर लगने वाले गोविंद साहब मेले में गए थे। दर्शन पूजन के बाद देर रात वह वह करीब 11 बजे वापस मऊ लौट रहे थे कि कंधरापुर थाना के कंधरापुर कस्बे के पास एक गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली आजमगढ़ की तरफ आ रही थी। तभी पीछे से श्रद्धलुओं से भरी पिकअप वाहन ने गन्ना लदी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिकअप में सवार एक महिला श्रद्धालु बचिया देवी निवासी अमारी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही कंधरापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पाते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सीओ सिटी गौरव शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं और एक महिला की मौत हो गई है। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech