मॉडर्ना कंपनी का टीका भारत में कैसे आ रहा है, नवाब मलिक ने केंद्र से मांगा जवाब

0

एनसीपी नेता ने नवाब मलिक ने कहा है कि हमे जानकारी है कि मॉडर्ना कंपनी का टीका भारत में आ रहा है और लोगों को लग रहा है। ये कैसे आ रहा है और कैसे लग रहा है इसका जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा।

एनसीपी नेता ने नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन के लिए एक नीति बनाई है।

इसके तहत जो मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए राज्य में नए प्लांट लगाएगा, खासकर जहां प्लांट नहीं हैं, ऐसे प्लांट को हमने वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। वे जितना खर्च करेंगे पूरी तरह से सब्सिडी होगी। उन्होंने बताया कि हमे जानकारी है कि मॉडर्ना कंपनी का टीका भारत में आ रहा है और लोगों को लग रहा है। ये कैसे आ रहा है और कैसे लग रहा है, इसका जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा।

महाराष्ट्र में 1 जून सुबह 7 बजे तक बढ़ा कोविड प्रतिबंध

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए राज्य में लगाए गए प्रतिबंध को 1 जून सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। यानी कि महाराष्ट्र लॉकडाउन जैसे लगाए गए प्रतिबंध अब 31 मई तक लागू रहेंगे। राज्य में एंट्री करने वालों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।

जानकारी हो कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46781 नए मामले सामने आए, 58805 डिस्चार्ज हुए और 816 लोगों की मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले 5,46,129 हैं। कुल मामले 52,26,710 हैं। कोरोना से अब तक कुल 78,007 लोगों की मौत हुई है। कुल 46,00,196 रिकवर हुए हैं। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2116 नए मामले सामने आए, 66 की मौत हुई और 4293 रिकवर हुए। कुल मामले 6,82,102 हैं। कुल 6,27,373 रिकवर हुए। कोरोना से 14,008 की मौत हुई। सक्रिय मामले 38,859 हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech