Radhe रिलीज होते ही क्रैश हुआ Zee5 का सर्वर

0

Radhe रिलीज होते ही क्रैश हुआ Zee5 का सर्वर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे यॉर मॉस्टवॉन्टेड भाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाघरों में और भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 और ZeePlex पर गुरुवार दोपहर रिलीज हो गया।

सलमान के फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि राधे के रिलीज होते ही Zee5 सर्वर क्रैश हो गया। एक साथ इतनी भारी संख्‍या में यूजर्स ने Zee5 ऐप पर लॉगिन करने लगे कि सर्वर क्रैश हो गया। हालांकि Zee5 की टीम ने स्थिति को तुरंत संभाला और करीब एक घंटे बाद ऐप ने फिर काम करना शुरू कर दिया। इस फिल्म के सारे राइट्स Zee स्टूडियो ने खरीदे हैं।

ईद के खास मौके पर रिलीज की गई राधे को देखने के लिए फैंस ZEE5 के OTT प्लैटफॉर्म पर टूट पड़े हैं। सलमान के फैंस भारी तादाद में फिल्म को देखने के लिए Zee5 ऐप पर लॉगइन करने लगे तो Zee5 ने ऑफीशियली अनाउंस कर बताया कि ज्यादा लोड की वजह से साइट ही क्रैश हो गई। ओवरसीस फिल्म को ZEE5 के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ZEEPlex 12 pm में रिलीज किया गया है।

एक तरफ जी फाइव के सर्वर में दिक्कत आई तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने जी फाइव प्रीमियम पर फिल्म राधे न दिखाए जाने की शिकायत की। जिन लोगों के पास ऐप का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें भी फिल्म देखने के लिए अलग से चार्ज करना होगा। दर्शक इसकी शिकायत ट्विटर पर कर रहे हैं। बता दें, इस फिल्म के सारे राइट्स जी स्टूडियो ने खरीदे हैं और फिल्म के लिए जी स्टूडियो ने 235 करोड़ की राशि का भुगतान किया है।

एक तरफ जी फाइव के सर्वर में दिक्कत आई तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने जी फाइव प्रीमियम पर फिल्म राधे न दिखाए जाने की शिकायत की। जिन लोगों के पास ऐप का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें भी फिल्म देखने के लिए अलग से चार्ज करना होगा। दर्शक इसकी शिकायत ट्विटर पर कर रहे हैं। बता दें, इस फिल्म के सारे राइट्स जी स्टूडियो ने खरीदे हैं और फिल्म के लिए जी स्टूडियो ने 235 करोड़ की राशि का भुगतान किया है।

सलमान खान स्टारर फिल्म मई 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये संभव नहीं हो पाया। फिर जनवरी 2021 में फिल्म की रिलीज होने की बातें चली और सलमान खान ने जी फाइव के साथ सौदा किया और राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के सारे राइट्स 235 करोड़ रुपये में उन्हें बेच दिए। इसके बाद फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया गया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech