Tansa City One

पड़ोसी युवक ने चाट दुकानदार को गोली मारी, मौत

0

लखनऊ, 14 दिसंबर । ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात चाट दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित इरम स्कूल के पास राजेश कुमार (51) चाट की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास दुकान लगाने को लेकर पड़ोसी युवक राकेश कालिया से विवाद हो गया। इस पर वह राजेश को गोली मारकर भाग निकला। घटना की जानकारी पर पुलिस घायल को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया है। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech