भाईजान सलमान खान 59वां जन्मदिन 27 दिसंबर को अपने के फैन्स को एक बड़ा तोहफा देने वाले थे. गुरुवार को ही उन्होंने अनाउंस किया था कि उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की टीज़र शुक्रवार को आएगा, सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. पर अब ‘सिकंदर’ का टीजर शुक्रवार को नहीं आएगा.
इस अनाउंसमेंट से उनके फैन्स और बॉलीवुड में बहुत एक्साइटमेंट का माहौल था क्योंकि ‘सिकंदर’ के बारे में काफी दिलचस्प रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं. पर अब ‘सिकंदर’ का टीजर शुक्रवार को नहीं आएगा. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर, उनके प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर ‘सिकंदर’ की टीम ने ये फैसला लिया है.
‘सिकंदर’ का टीजर टला
‘सिकंदर’ के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शुक्रवार सुबह ये अपडेट शेयर किया गया कि फिल्म का टीजर टाल दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने जानकारी दी, ‘हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन को ध्यान में रखते हुए, हमें ये अनाउंस करते हुए खेद हो रहा है कि ‘सिकंदर’ का टीजर 28 दिसंबर, सुबह 11 बजकर 7 मिनट के लिए टाल दिया गया है. शोक की घड़ी में हमारी सहानुभूति देश के साथ है. इसे समझने के लिए आपका धन्यवाद.’