Tansa City One

अमेरिकाः नये साल का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक, 10 लोगों की मौत

0

न्यू ऑर्लिन्स :अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में नये साल के जश्न के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। नये साल की पार्टी कर रहे लोगों की भीड़ में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गई। जिसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।

न्यू ऑर्लिन्स पुलिस ने बुधवार को बताया कि शहर के प्रसिद्ध बॉर्बन स्ट्रीट इलाके में एक ट्रक लोगों की भीड़ में घुस गई और कइयों को कुचल दिया। इस दुर्घटना की जांच की जा रही है और वाहन को सीज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 10 लोगों की जान गई है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं मौके पर घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना को लेकर कुछ चश्मदीदों के बयान के आधार पर स्थानीय मीडिया का कहना है कि पहले तो एक ट्रक लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ा फिर उस ट्रक से उतरे ड्राइवर ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। हालांकि पुलिस की ओर से इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं, लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कहा, “आज सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर हिंसा की एक भयावह घटना घटी। घटना दुखद है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का भी आग्रह किया है, जहां हमला हुआ था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech