Tansa City One

क्या डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले हो सकती हैं सजा?

0

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में मुश्किल में फंस गए हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप को सजा सुनाई जाएगी। ट्रंप को हश मनी मामले (व्हाट इज हश मनी केस) में 10 जनवरी को कोर्ट में भी पेश होना होगा।

कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स?
स्टॉर्मी डेनियल्स एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली पोर्न स्टार हैं। स्टॉर्मी का जन्म अमेरिका के लुइसियाना में वर्ष 1979 में हुआ था और उनका असली नाम भी स्टेफनी क्लिफोर्ड है।
2004 में स्टॉर्मी ने पोर्न स्टार के तौर पर काम करना शुरू किया था, उसके बाद वो राइटर और डायरेक्टर भी बनीं।
स्टॉर्मी तब चर्चा में आई जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया।
स्टॉर्मी ने इसका खुलासा अपनी किताब ‘फुल डिस्कलोजर’ में किया था। पोर्न स्टार की चार शादियां हो चुकी हैं और उनकी बेटी भी है। स्टॉर्मी ने इससे पहले स्ट्रिप क्लबों में भी काम किया था।

ट्रंप अब क्या करेंगे?

ट्रंप के केस की सुनवाई करने वाले मैनहट्टन के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन ने एक लिखित फैसले में संकेत दिया कि वह ट्रंप को ऐसी सजा देंगे, जिसमें बिना शर्त के रिहाई मिल सके. इसमें दोष तो सिद्ध होता है लेकिन जेल और जुर्माने के बिना ही मामला बंद हो जाता है.

खारिज हो गई ट्रंप की अपील

ट्रंप ने इस फैसले को खारिज करवाने की काफी कोशिश की. जज के फैसले की आलोचना तक की गई. ट्रंप की टीम ने कहा कि इस मामले को तुरंत खारिज कर दिया जाना चाहिए. लेकिन जज मर्चेन ने लिखा कि इस मामले को अंतिम रूप देने से ही न्याय के हित सुरक्षित रह सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि इस मामले का असर ट्रंप की सरकार पर न पड़े.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech