Tansa City One

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का वाहन खाई में गिरने से 3 जवान शहीद, कई अन्य घायल

0

जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपोरा जिले में एक सड़क दुर्घटना में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में तीन सैनिक घायल भी हुए हैं. यह दुर्घटना शनिवार को एसके पाईन इलाके में वूलर व्‍यू प्‍वाइंट के नजदीक हुई. सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में श्रीनगर रैफर कर दिया गया. हादसे में घायल जवानों की हालत भी गंभीर बनी हुई है.सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बांदीपोरा जिले में ड्यूटी करते समय भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया.

जम्‍मू-कश्‍मीर में जगह-जगह पर बर्फबारी के कारण रास्‍ते काफी फिसलन भरे हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस वाहन में कुल छह सैनिक सवार थे. इनमें से तीन की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्‍य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति व्‍यक्‍त की संवेदना
सेना की चिनार कॉर्प्‍स ने ‘एक्‍स’ पर दुर्घटना की जानकारी देते हुए लिखा कि खराब मौसम और दृश्‍ता के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर के खाई में जा गिरा. घायल सैनिकों को स्‍थानीय लोगों की मदद से तुरंत बाहर निकाला गया. इसके लिए कॉर्प्‍स ने स्‍थानीय लोगों का आभार भी जताया है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है.
घायलों को श्रीनगर किया रैफर
बांदीपोरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मसर्रत इकबाल वानी ने कहा कि दुर्घटना में तीन सैनिकों की मौत हो गई है और तीन अन्‍य घायल हो गए हैं.

अस्‍पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर रैफर किया गया है. उन्‍होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर एम्‍बुलेंस भेजी गई.

हादसे के बाद घायल सैनिकों को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और बाद में बेहतर चिकित्सा उपचार के लिए श्रीनगर स्थित अस्‍पताल में रैफर किया गया.

दो घायलों की हालत गंभीर
हादसे में घायल तीन सैनिकों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. खाई में गिरने के कारण सेना का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस मौके पर पहुंची. तुरंत मौके पर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्‍थानीय कश्‍मीरियों के सहयोग से घायल जवानों को खाई से बाहर निकाला गया और एम्‍बुलेंस के जरिए स्‍थानीय अस्‍पताल पहुंचाया गया.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech