Tansa City One

केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों के लिए कर दी बड़ी मांग

0

विवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई कर्मचारियों के लिए अरविंद केजरीवाल ने एक ऐलान किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो दिल्ली सरकार उस पर मकान बनवाकर आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को  मालिकाना हक देगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जमीन का मामला केंद्र के अधीन है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस संबंध में किया है. केजरीवाल ने पत्र लिखकर कहा है, ‘प्रधानमंत्री जी, मैं NDMC और MCD क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के एक अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. ये कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं.’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करने पड़ते हैं. वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराये पर घर लेने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं. चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए. दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे.’

आम आदमी पार्टी प्रमुख ने लिखा है, ‘यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है, खास करके निचले तबके के कर्मचारियों की. इसलिए मेरी आपसे दरख्वास्त है की यह योजना सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाए और उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाए. मुझे विश्वास है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे और इस पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर काम करेंगे.’ केजरीवाल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं प्रधानमंत्री जी इसके बारे में राजी हों, क्योंकि ये गरीबों के कल्याण के बारे में है और जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि दिल्ली में कल्याणकारी योजनाएं लागू रहेंगी.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह का कैंपेन हम आज देख रहे हैं, दिल्ली के लोगों ने इस तरह का कैंपेन पहले नहीं देखा है. इस तरह की हिंसा आजतक दिल्ली के लोगों ने नहीं देखी है, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर कातिलाना हमला करने की कोशिश की जाए. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा द्वारा नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को 20 हजार वोटों से हराने के दावे पर AAP सुप्रीमो ने कहा- ‘अभी उन्हें थोड़े दिन सपनों में जीने दो, उसमें कोई हर्ज नहीं है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech