Tansa City One

ओलंपियन मनु भाकर के मामा व नानी की सड़क दुर्घटना में मौत

0

चंडीगढ़ । हरियाणा के चरखी-दादरी स्थित महेंद्रगढ़ बाईपास पर रविवार को एक सड़क हादसे में ओलंपिक मेडल विजेता एवं खेल रत्न से सम्मानित मनु भाकर के मामा व नानी की मौत हो गई। घटना के वक्त उनके मामा स्कूटी से अपनी मां काे लेकर भाई के पास छोड़ने जा रहे थे। घर से 150 मीटर दूर पहुंचने पर ब्रेजा गाड़ी ने उनकी

स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में दाेनाें की माैत हाे गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक मनु भाकर की नानी सावित्री 70 साल की थीं। उनके मामा युद्धवीर (50) हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी दादरी बस स्टैंड पर थी। वह मूल रूप से गांव कलाली के रहने वाले थे। माैजूदा में वह चरखी दादरी शहर में रह रहे थे। परिजनों के अनुसार युद्धवीर आज सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी मां काे छोटे बेटे के पास जाना था। इसके चलते मां ने युद्धवीर से कहा कि वह उसे छोटे बेटे के पास छोड़ आए। घर से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया। परिजनाें ने कहा कि टक्कर मारने वाली गाड़ी गलत दिशा में तेज स्पीड में आ रही थी।

मृतक युद्धवीर के बेटे सतपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उन्होंने बताया कि पिता ड्यूटी पर जाते वक्त दादी को सिविल अस्पताल के पास रहने वाले चाचा के मकान पर छोड़ने जा रहे थे। जब वे महेंद्रगढ़ बाईपास पर टाटा एजेंसी के समीप पहुंचे तभी दुर्घटना हाे गई।

पुलिस अधिकारी सुरेश ने कहा कि हमें स्कूटी और कार की टक्कर की सूचना मिली थी। माैके पर पहुंचने से पूर्व बुजुर्ग महिला समेत दाे लाेगाें की माैत हाे गई थी। घटनास्थल पर

दुर्घटना करने वाली गाड़ी का ड्राइवर नहीं मिला है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech