Tansa City One

आशा भोसले की पोती जनाई भोसले और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की डेटिंग का सच!

0

बता दें कि हाल ही में जनाई भोसले ने अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उनकी जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के तमाम स्टार्स पहुंचे थे, जिसमें DSP सिराज भी शामिल थे. सिराज के सिर्फ पार्टी में शामिल होने ने लोगों का ध्यान नहीं खींचा, बल्कि जनाई के साथ उनकी तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया. अब DSP सिराज ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दीं. एक रोमांटिक तस्वीर वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले को डेट कर रह हैं. तो आइए जानते हैं कि DSP सीरीज और जनाई भोसले की डेटिंग का सच क्या है.

जनाई भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे पार्टी की तमाम तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह दिग्गज आशा भोसले के साथ केक काटती हुई नजर आईं. इसके अलावा वह तमाम स्टार्स के साथ तस्वीरों में नजर आईं, लेकिन सिराज के साथ की तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सिराज और जनाई आपस काफी हंसकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और चर्चा का विषय बन गई.

लोगों ने जनाई भोसले की पोस्ट के कमेंट्स में तमाम सवाल पूछने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, “क्या आप सिराज भाईजान से शादी करने जा रही हैं?” एक दूसरे यूजर ने तो सिराज को बधाई ही दे डाली. इसके अलावा फैंस ने दोनों को एक दूसरे को फॉलो करने भी बात की. सिराज और जनाई इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं. इसके अलावा जनाई गुजरात टाइटंस को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं.

सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. जनाई के गुजरात को फॉलो करने पर लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में काफी तरह की बातें कीं. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ तस्वीर वायरल होने के बाद दोनों के डेटिंग के कयास लगने शुरू हुए हैं, लेकिन इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech