Tansa City One

विराट कोहली की कप्तानी को लेकर आरसीबी टीम की तरफ से आया बड़ा अपडेट

0

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर इस बार भी काफी बातें की जा रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि फाफ डु प्लेसिस से अलग होने के बाद टीम की कप्तानी कौन करेगा. पिछले तीन एडिशन में फाफ ने टीम का नेतृत्व किया था लेकिन उनकी मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था. आरसीबी आईपीएल 2025 में एक नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी. फैंस का मानना है कि विराट कोहली फिर से टीम की कमान संभाल सकते हैं. अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने कप्तान के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है. हमारी टीम में कई लीडर हैं. 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं. हमने अभी तक विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करना है. हम विचार करेंगे और एक फैसले पर पहुंचेंगे.”

कोहली ने 2011 से 2023 तक 143 आईपीएल मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है. उन्होंने टीम को 66 मैच में जीत दिलाई जबकि 70 बार हार का सामना करना पड़ा. 2016 में टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. उस सीजन में विराट ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 973 रन बनाए थे.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, जोश हेजलवुड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान थुशारा, और सुयश शर्मा पर दांव लगाया. मेनन ने आगे कहा, “हमने देखा कि टीम में किस तरह की कमी है और क्या पूरा करना है. हमें किस प्रकार का भारतीय कोर चाहिए और अगर एम चिन्नास्वामी (स्टेडियम) में खेलना है तो किस प्रकार के गेंदबाजी आक्रमण की आवश्यकता है. और हमने वही किया.”

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech