मतदान के दिन युवा, वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं सभी लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं. कई जगहों पर पहली बार वोट डालने आए युवाओं में खासा उत्साह दिखा. निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.
दिल्ली मुख्यमंत्री अतिशी, अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अलावा दिल्ली के कई बड़े राजनेता भी मतदान करने पहुंच रहे है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं. सुबह से ही लोग बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंचे, जिससे चुनावी माहौल जोश से भर गया.
दिल्ली चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 46.55% हुआ मतदान, जानें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग
मध्य दिल्ली- 43.45%
पूर्वी दिल्ली-47.09%
नई दिल्ली-43.10%
उत्तरी दिल्ली-46.31%
उत्तर पूर्वी दिल्ली-52.73%
उत्तर पश्चिम दिल्ली-46.81%
शाहदरा-49.58%
दक्षिणी दिल्ली-44.89%
दक्षिण पूर्व दिल्ली-43.91%
दक्षिण पश्चिम दिल्ली-48.32%
पश्चिमी दिल्ली-45.06%