Tansa City One

इस सस्पेंस फिल्म की कहानी मर्डर से शुरू होती है, अंत तक नहीं मिलता कातिल, जानें पूरी कहानी

0

अगर आपको ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी मिस्ट्री और रोमांचक फिल्में पसंद हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही शानदार फिल्मे लेकर आए हैं. ये फिल्म सिर्फ सस्पेंस से भरी नहीं हैं, बल्कि इसमें दमदार कहानी और बेहतरीन एक्टिंग भी देखने को मिलेगी. ये फिल्म आपको रोमांच और रहस्य की ऐसी दुनिया में ले जाती हैं, जहां हर सीन नया मोड़ लेकर आता है. अगर आप भी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं, तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. आइए, बताते हैं इस फिल्म के बारे में, जो बांध देगी मजा.

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं वो 2020 में रिलीज हुई थी और लोगों के बीच ऐसी छाई गई थी कि उस साल की बेस्ट सस्पेंस मिस्ट्री फिल्म बन गई थी. इस फिल्म की कहानी और किरदारों मे दर्शकों का दिल जीत लिया था. अगर आप सस्पेंस फिल्मों को देखना पसंद करते हैं ये आपको बहुत पसंद आने वाली है. इस फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको आखिर तक बांधे रखती है. हर सीन में आपको लगता है कि बस अब तो सस्पेंस खुल ही गया, लेकिन ऐसा होता नहीं है वो तो इसके धांसू क्लाइमैक्स में की खुलता है.

इस फिल्म को हनी त्रेहन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, इला अरुण, स्वानंद किरकिरे, नितेश कुमार तिवारी और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आए थे. जी हां, आपने एक दम सही समझा हम यहां 2020 में आई सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘रात अकेली है’ की बात कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी आपको सस्पेंस की एक बेहतरीन रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाती है, जिस पर आखिर तक सवार रहते हैं.

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे हैं. कहानी एक बुजुर्ग आदमी की है, जिसने अपने से काफी छोटी लड़की से शादी की. लेकिन शादी की रात ही उसका और दो लोगों का बेरहमी से कत्ल हो जाता है. पहले शक दुल्हन (राधिका आप्टे) पर जाता है, लेकिन धीरे-धीरे सच सामने आता है, जो सभी को चौंका देता है. इस फिल्म में आप चाहे कितना भी दिमाग लगा लें, लेकिन आखिर में इसका क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा और हैरानी से उसको देखते रह जाएंगे.

2020 में महामारी के चलते इस फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया था. दमदार एक्टिंग और दिलचस्प कहानी के साथ ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को 15 से 20 करोड़ के बजट में बनाया गया था. ऐसे माना जाता है कि अगर ये सिनेमाघरों रिलीज होती है छप्परफाड कमाई करती. इसकी IMDb रेटिंग भी 10 में से 7. की है. अगर आप भी सस्पेंस-थ्रिल के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री देखना पसंद करते हैं तो वीकेंड के प्लान में इस फिल्म को शामिल कर लें.

 

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech