Tansa City One

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अक्टूबर 2023 के बाद अपना 32वां वनडे शतक लगाया

0

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसे एक अन्य पारी करार दिया, लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि रन बनाना जितना आसान लगता है वह उतना आसान नहीं होता है. रोहित ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल हैं. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल करके तीन मैच की श्रृंखला में 2–0 से अजेय बढ़त बनाई.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित ने कहा, ‘जब आप इतने बरसों से खेल रहे होते हैं और आपने ढेर सारे रन बनाए हों तो इसके कुछ मायने होते हैं. मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और मैं जानता हूं कि मुझसे क्या उम्मीद लगाई जा रही है. इसलिए यह मैदान पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने से जुड़ा है और मैंने आज (रविवार) यही किया.’

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अपना 32वां वनडे शतक लगाया, जो अक्टूबर 2023 के बाद इस प्रारूप में उनका पहला शतक है. इस दौरान उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें पांच अर्धशतक लगाए. अगर सभी फॉर्मेट की बात करें तो यह मार्च 2024 के बाद उनका पहला सैकड़ा है. रोहित ने आखिरी वनडे शतक 11 अक्टूबर, 2023 (487 दिन) को ठोका था. तब वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 76 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी.

रोहित ने कहा, ‘रन बनाना उतना आसान नहीं होता है जितना कि लगता है, लेकिन मैं खेल का पूरा आनंद ले रहा था और आप इसी के लिए खेलते हो. मैंने किसी अन्य चीज की तुलना में खेल का अधिक आनंद लिया. आपको अपनी भूमिका निभानी पड़ती है. हमारा काम मैदान पर उतर कर खेलना है, जब आपको लगता है कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो यह काफी मायने रखता है.’

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech