Tansa City One

शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को दिया अवॉर्ड तो शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने कसा तंज

0

महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरम है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार की तारीफ की है. शिंदे ने कहा कि उनसे (शरद) सीखा जा सकता है कि राजनीतिक दायरे से अलग अच्छे रिश्ते कैसे कायम रखे जा सकते हैं. वहीं, कार्यक्रम में NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस पर उद्धव ठाकरे की पार्टी ने तंज कसा है. उद्धव सेना का कहना था कि सारे अवॉर्ड बिके हुए हैं. दरअसल, एकनाथ शिंदे एनडीए का हिस्सा हैं और महायुति सरकार के पहले टर्म में मुख्यमंत्री रहे हैं और अब डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जबकि शरद पवार महाविकास अघाड़ी के नेता हैं. उनके अलायंस में उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी हिस्सेदार है.

मंगलवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ प्राप्त करने पर बधाई भी दी है.

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की तारीफ की और कहा, पवार के साथ अच्छे संबंध हैं. उनसे किसी गुगली का सामना नहीं करना पड़ा है. शिंदे का कहना था कि वे (पवार) मुझे अक्सर फोन करते हैं. राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं, यह कोई पवार से सीख सकता है.

एकनाथ शिंदे को शरद पवार के हाथों सम्मानित होने के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेता संजय राउत ने पूछा, वो अवॉर्ड किसने दिया है. ये सब तो अवॉर्ड खरीदे जाते हैं. ऐसे अवॉर्ड बेच दिए जाते हैं.

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, पवार गुगली गेंदें भी फेंकते हैं जिन्हें समझना मुश्किल होता है. मेरे पवार के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी. मुझे पूरा भरोसा है कि वो भविष्य में भी मुझे गुगली नहीं फेंकेंगे. शिंदे ने याद दिलाया कि पवार सदाशिव शिंदे के दामाद हैं, जो एक स्पिन गेंदबाज थे और अपनी गुगली के लिए जाने जाते थे, जिसे समझना मुश्किल था. शिंदे ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और उनके गुरु आनंद दिघे से सबक सीखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, जिससे ढाई साल की छोटी अवधि में राज्य में विकास कार्य सुनिश्चित हुए हैं. शिंदे ने कहा कि पवार महाराष्ट्र में इतने कम समय में हुए विकास कार्यों के भी गवाह रहे हैं.

जून 2022 में शिंदे ने MVA सरकार में बगावत की और शिवसेना के विधायकों का अलग धड़ा बना लिया. बाद में वे एनडीए का हिस्सा बन गए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. इस घटनाक्रम के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई. 98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आायोजित किया जाएगा. संजय नाहर की अध्यक्षता वाले संगठन सरहद के तहत आयोजित कार्यक्रम में शरद पवार स्वागत समिति के अध्यक्ष हैं.

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech