Tansa City One

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर से लढ़ाई शुरू करने की दी धमकी

0

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के आसपास और भीतर सैनिकों की तादाद बढ़ाने का आदेश दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है, जब हमास ने शनिवार को बंधकों की तय रिहाई को रद्द करने की चेतावनी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि अगर हमास बंधक बनाए गए हमारे लोगों को शनिवार तक रिहा नहीं करता है तो हर स्थिति के लिए तैयार रहें। नेतन्याहू ने आज वार कैबिनेट के साथ चार घंटे तक बैठक की, जिसमें हमास की धमकी पर चर्चा की गई। इस चेतावनी ने संघर्षविराम समझौते को संकट में डाल दिया है।

संघर्षविराम समझौते के तहत हमास ने फलस्तीनी कैदियों के बदले 21 बंधकों को रिहा किया था। हालांकि, उसने सोमवार को कहा कि वह तीन और बंधकों को रिहाई टाल रहा है, क्योंकि इस्राइल ने गाजा में पर्याप्त मदद नहीं पहुंचने दी। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमास अगर बंदी बनाए गए करीब 70 बंधकों को शनिवार तक रिहा नहीं करता है, तो इस्राइल को संघर्षविराम समझौते को पूरी तरह रद्द कर देना चाहिए। इस्राइली अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि नेतन्याहू का आदेश सभी बंधकों के लिए था या केवल उन तीन बंधकों के लिए था, जिन्हें शनिवार को रिहा किया जाना था, इस पर स्पष्टता नहीं है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech