Tansa City One

ट्रंप और मोदी की मीटिंग में बाकी देशों की नजर, क्या हो सकता हैं बड़ा ऐलान

0

पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए हैं. अमेरिकी समय के मुताबिक गुरुवार को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मीटिंग और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लेकिन उससे पहले डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत दुनिया को सरप्राइज दे सकते हैं. उनका यह कदम बेहद सकारात्मक नहीं होगा. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप मीटिंग से पहले रिसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक आयात शुल्क लगाने से जुड़े एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. यह आदेश उन देशों पर आयात शुल्क लगाएगा, जो अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाते हैं. पारस्परिक आयात शुल्क एक व्यापार नीति है, जिसमें एक देश दूसरे देश पर उतना ही टैरिफ लगाता है, जितना उस देश ने उसके सामानों पर लगाया होता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘मेरा मानना है कि यह प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले हो जाएगा. राष्ट्रपति इसपर विस्तार से बात करेंगे.’ लेविट ने यह भी कहा कि अन्य देश अमेरिका को लूट रहे हैं.

ट्रंप पहले भी भारत के आयात शुल्क दरों की आलोचना करते रहे हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते ट्रंप के मुख्य व्यापार वार्ताकार जेमिसन ग्रीर की अमेरिकी सीनेट में पेशी के दौरान कई बार भारत का जिक्र हुआ. द्विपक्षीय वार्ता की तैयारी के तहत भारत, अमेरिकी ड्राई फ्रूट पर शुल्क कम करने का विचार कर रहा है. 1 फरवरी को पेश बजट में सरकार ने अमेरिका से आयात होने वाले कई उत्पादों पर शुल्क कम किया है. ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है. वहीं मैक्सिको और कनाडा पर लगने वाले 25 फीसदी टैरिफ को 1 मार्च तक के लिए टाल दिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे. पिछले महीने, ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया, ‘थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. दोनों देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’ मोदी राजधानी के मध्य में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरेंगे.

‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए. उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’

ट्रंप की शुल्क नीति से दुनिया भर में जहां हलचल मची है, वहीं मोदी की इस यात्रा के दौरान प्रमुख प्राथमिकता संभवतः भारत के खिलाफ अमेरिका की ओर से की जाने वाली किसी भी दंडात्मक व्यापार कार्रवाई को रोकना होगी. भारत-अमेरिका संबंधों पर करीब से नजर रखने वाले लोगों ने कहा कि दोनों पक्ष उच्च शुल्क से बचने और समग्र व्यापार समझौते पर विचार करने के विकल्प की संभावना तलाश रहे हैं. इस बैठक में पीएम मोदी और ट्रंप व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी व्यक्तिगत मित्रता के लिए मशहूर मोदी और ट्रंप के बीच बैठक किस तरह का व्यापक संकेत देती है. बातचीत में आव्रजन और शुल्क जैसे संवेदनशील मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech