साल 1990 के बाद देश के साथ साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में भी काफी बड़े बदलाव आ रहे थे. औद्योगीकरण के बाद इंडियन मार्केट सबके लिए खुल गए और एक्टर भी अब स्टार बनने लगे. उनकी कमाई अब सिर्फ फिल्मों और इवेंट्स से नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी हो रही थी. इस पूरी स्थिति ने एक्टर्स की फीस पर भी असर डाला. अब तगड़ी फीस लेने का चलन भी शुरू हो गया. ऐसे में भारत की पहली 1 करोड़ की फीस वसूलने वाली हीरोइन भी इंडस्ट्री को मिली जिन्होंने कई सुपरस्टार को भी पछाड़ दिया था.
मेल एक्टर की बात करें तो भारत के पहले 1 करोड़ रुपये फीस लेने वाले एक्टर चिंरजीवी थे जिन्होंने सिर्फ 1 फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस वसूली थी. वहीं एक्ट्रेस की बात की बात हो तो वह हैं श्रीदेवी जिनके स्टारडम की बात आज भी होती है. वह देश की सुपरस्टार लेडी थीं जिन्होंने खूब काम किया और दौलत-शोहरत हासिल की. हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. साल 2018 में उनका निधन हो गया था.
भारत की पहली 1 करोड़ की फीस लेने वाली हीरोइन श्रीदेवी थीं जिन्होंने कथिततौर पर साल 1993 में रिलीज हुई’रूप की रानी चोरों का राजा’ के लिए 1 करोड़ की फीस वसूल की थी. इसी के साथ वह इंडियन फिल्मों की सबसे महंगी हीरोइन भी बन गई थीं. फिल्म में वह रियल लाइफ के देवर अनिल कपूर के अपोजिट नजर आई थीं.
‘रूप की रानी चोरों का राजा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिहाज से सुपरफ्लॉप रही थी. जिसके बाद प्रोड्यूसर बोनी कपूर को काफी नुकसान हुआ था. उस जमाने की ये फिल्म सबसे महंगी फिल्म मानी गई थी जिसके लिए मेकर्स ने 10 करोड़ का भारी भरकम बजट फूंक दिया था. मगर इसके फ्लॉप होने से फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर कर्ज में डूब गए थे.
चिरंजीवी और श्रीदेवी के इस रिकॉर्ड को कुछ समय के लिए कोई नहीं तोड़ पाया था. 90 दशक के मिड तक आते आते कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी इस क्लब में शामिल हुए. मगर इससे पहले तक श्रीदेवी न सिर्फ सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थीं बल्कि बड़े बड़े एक्टर से भी ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन रहीं.
बात करें तीन खान की तो शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान भी टॉप स्टार्स रहे हैं. वहीं, 1992-1997 तक सनी देओल और संजय दत्त भी खूब फीस लिए जाने के लिए चर्चा में रहा करते थे. वह 50-75 लाख रुपये तक एक फिल्म के चार्ज करते थे. फिर श्रीदेवी ने जब 90s में फिल्में कम कर दीं तो खान ने 1 करोड़ का क्लब जॉइन किया.
श्रीदेवी न सिर्फ हिंदी फिल्मों की बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्मों की भी स्टार रही हैं. मगर साल 1996 में श्रीदेवी ने लोगों को हैरान कर दिया जब उन्होंने बताया कि वह फिल्मों से संन्यास ले रही हैं. साल 1997 में उनकी जुदाई रिलीज हुई जो कि आखिरी फिल्म थी. तब उनकी उम्र सिर्फ 33 हुआ करती थीं. साल 2004-2005 में उन्होंने टीवी शो के जरिए कमबैक किया लेकिन छोटे मोटे तरीके से. बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने साल 2012 में इंग्लिश-विंग्लिश से कमबैक किया और ये फिल्म हिट रही थीं. इसके बाद वह पुली और मॉम जैसी फिल्म में दिखीं.