Tansa City One

महाकुम्भ में अब तक कुल 59.31 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

0

महाकुम्भ : रात 08 बजे तक 1.28 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी 

महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी । महाकुम्भ में पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अन्त: सलीला सरस्वती के पावन संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का लगातार आगमन जारी है। शुक्रवार रात 08 बजे तक 1.28 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रयागराज महाकुम्भ अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि आस्था की डुबकी लगाने के लिए स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। शुक्रवार रात 08 बजे तक 1.28 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस के जवान, एनडीआरएफ, गोताखोर लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरे से लगातार संगम के सभी घाटों की निगरानी की जा रही है।

प्रयागराज महाकुम्भ में 144 वर्ष बाद ऐसे पावन पुण्य अवसर पर 21 फरवरी तक कुल 59.31 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं को घाट खाली करने के लिए लगातार अपील की जा रही है। सभी घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को सीटी बजाकर हटाया जा रहा है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech