Tansa City One

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट

0

जमीयत नेता समेत पांच की मौत, 20 से अधिक घायल

इस्लामाबाद । पाकिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम समीउल हक (जेयूआई-एस) के नेता मौलाना हामिद उल हक हक्कानी शामिल हैं। यह वाकया अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले के अकोरा खट्टक शहर की दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा परिसर की मस्जिद में हुआ। प्रांतीय सरकार ने पुष्टि की कि इस विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हामिद-उल हक हक्कानी सहित पांच नमाजियों की मौत हो गई। विस्फोट में 20 से अधिक नमाजी घायल हो गए।

द न्यूज की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अकोरा खट्टक शहर पेशावर से लगभग 60 किलोमीटर (35 मील) पूर्व में स्थित है। यहां के ऐतिहासिक मदरसे की मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद सभी नमाजी बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में मारा गया हामिद मौलाना समी-उल-हक हक्कानी का बेटा है। वह आतंकवादियों के निशाने पर थे।

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने कहा कि विस्फोट में लहूलुहान दारुल उलूम हक्कानिया के उप प्रशासक और जेयूआई-एस के अमीर मौलाना हामिद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विस्फोट स्थल पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं और आसपास तलाशी अभियान शुरू किया गया है। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि रमजान से पहले यह आखिरी शुक्रवार की नमाज थी।

अधिकारियों का कहना है कि पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल प्रशासन और मेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। यह अस्पताल घटनास्थल से लगभग 45 मिनट की दूरी पर है। दारुल उलूम हक्कानिया मुल्क के सबसे बड़े मदरसों में से एक है। शीर्ष पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चार शव काजी हुसैन अहमद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में रखे गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। हामिद का शव नौशेरा सीएमएच में है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने विस्फोट की निंदा करते हुए इसे दुखद और निंदनीय कृत्य बताया। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के प्रवक्ता असलम गौरी ने विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से रक्तदान करने की अपील की।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech