नागपुर, 02 मार्च । विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024-2025 का खिताब जीत लिया है। विदर्भ और केरल के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ की टीम चैंपियन बनी।
मैच में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए थे। इसके जवाब में केरल की पहली पारी 342 रन पर समाप्त हुई। इससे विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 37 रन की बढ़त मिली। फिर दूसरी पारी में विदर्भ की टीम ने मैच के पांचवे दिन एवं अंतिम दिन तक 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ पर सहमति जताई।
विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताबविदर्भ की टीम ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2017-18 और 2018-19 में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी। वहीं टीम 2023-24 में उपविजेता रही थी। केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसके चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
विदर्भ की पहली पारीविदर्भ की टीम ने पहली पारी में 123.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए थे। टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन दानिश मालेवार ने बनाए। उन्होंने 285 गेंद खेलते हुए 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 153 रन की बेहतरीन पारी खेली। करुण नायर ने 188 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। इनके अलावा नचिकेत भूते 32 रन, यश ठाकुर 25 रन, कप्तान अक्षय वाडकर 23 रन और ध्रुव शोरे ने 16 रन का योगदान दिया। केरल की ओर से एमडी निधीश और ईडन एप्पल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। एन बेसिल ने दो और जलज सक्सेना ने एक विकेट लिया।
केरल की पहली पारीकेरल की टीम ने अपनी पहली पारी में 125 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान सचिन बेबी ने बनाए। उन्होंने 235 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। कप्तान के अलावा आदित्य सरवटे ने 185 गेंदों में 79 रन की उपयोगी पारी खेली। अहमद इमरान ने 37 रन, मोहम्मद अज़हरुद्दीन 34, जलज सक्सेना 28 रन का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे ने क्रमश: 3-3 विकेट अपने नाम किए। यश ठाकुर ने एक विकेट हासिल किया।
विदर्भ की दूसरी पारी और मैच ड्रॉदूसरी पारी में विदर्भ की टीम ने मैच के पांचवे दिन एवं अंतिम दिन तक 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए। इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। दूसरी पारी में करुण नायर ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 295 गेंदों में 135 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। दानिश मालेवार 73 रन और दर्शन नालकांडे ने नाबाद 51 रन की पारी खेली। अक्षय कर्णेवार 30, कप्तान अक्षय वाडकर 25, यश राठौड़ ने 24 रन बनाए। केरल की ओर से आदित्य सरवटे ने 4 विकेट झटके। अक्षय चंद्रन, एमडी निधीश, ईडन एप्पल, बेसिल और जलज सक्सेना ने क्रमश: 1-1 विकेट हासिल किया।