कोरोना की स्थिति और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई 29 मई को करेगी अहम बैठक 0 By Dainik Dakshin Mumbai on May 19, 2021 खेल कोरोना के बावजूद BCCI मेजबानी को तैयार, 29 मई को खास मीटिंग। BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए 9 स्थानों को चुना है और इन सभी राज्य संघों को तैयारी पूरी करने के आदेश दे दिए हैं. T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सौरव गांगुली भारत इन दिनों घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इस बीच देश में एक बार फिर सभी खेल गतिविधियों पर लगाम लग गई है. लेकिन बावजूद इसके बीसीसीआई (BCCI) इस साल यहां आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर तैयारी में जुटा है. अक्टूबर-नवंबर में भारत इस वर्ल्ड की मेजबानी करेगा. इन मुश्किल हालात में इस टूर्नामेंट के आयोजन की खास रूप-रेखा तैयार करने के मकसद से बीसीसीआई ने 29 मई को एसजीएम मीटिंग बुलाई है. देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन पर कुछ संदेह भी है क्योंकि जब यह टूर्नामेंट आयोजित होगा, तब भारत में कोविड- 19 (Covid- 19) की तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है. इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी 1 जून को इस मुद्दे पर बैठक करने जा रहा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस आम बैठक के जरिए कुछ खास मुद्दों पर चर्चा करेगा, जिससे वह आईसीसी को इस विश्वास में ले सके कि वह यहां वर्ल्ड कप का आयोजन करने को तैयार है. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने इस खास आम बैठक (SGM) को इसी मकसद से बुलाया है. एजेंसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने उसे जानकारी देते हुए बताया, ‘आईसीसी 1 जून को मीटिंग करेगा और उससे पहले, 29 मई को हम अपनी एक मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें हम कोविड 19 की स्थिति और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हमें क्या कदम उठाने चाहिए इस पर चर्चा करेंगे.’ बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए 9 स्थानों को चुना है. ये हैं- अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, धर्मशाला और लखनऊ. बोर्ड ने इस स्थानों से जुड़े राज्य संघों को भी इस टूर्नामेंट की तैयारी करने का आदेश दे दिया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि चुने हुए स्थानों के पर इस टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जाएं. बाकी टूर्नामेंट के आयोजन पर आखिरी फैसला तारीख नजदीक आने के बाद कोविड- 19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही लिया जाएगा.
November 21, 2024 0 यात्रा प्राधिकरण गठित करने पर मुख्यमंत्री का फोकस, बोले- अगले वर्ष की चारधाम यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी